Annual General Meeting of SSS Parishad
on Sunday 13th July 2014, 11 am
at Bihar Bhavan, Opp RT Nagar Post Office, Bangalore 560032.
https://www.facebook.com/biharbhavanbangalore/posts/564125997030410
श्री सिद्धार्थ सांस्कृतिक परिषद् (पं०)
बिहार भवन , आर टी नगर, बेंगलोर 32.
वार्षिक प्रतिवेदन 2013-2014
सम्मानित सदन
परिषद् के अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र झा झा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री सिद्धार्थ सांस्कृतिक परिषद् का वार्षिक प्रतिवेदन आपके सामने प्रस्तुत करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है । अल्प समय में परिषद् के प्रति आप सबके प्रेम और उत्साह से हम सब कृतकृत्य हैं । पिछले वर्ष का परिषद् का संक्षिप्त विवरण आपके सामने प्रस्तुत है ।
* वार्षिक आम सभा :- दिनांक 11 अगस्त 2013 को बिहार भवन में संपन्न हुई, जिसमे इसी सदन ने नई कार्यकारिणी का चुनाव किया ।
* दुर्गा पूजा बैठक :- दिनांक 23.8.2013 को प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री संजय माहेश्वरी जी को पूजा अध्यक्ष, परमानन्द शर्मा जी को पूजा उपाध्यक्ष तथा देवेश चौबे जी को पूजा महाप्रबंधक मनोनीत किया गया ।
* कलश स्थापन :- दिनांक 5.10.2013 को पूर्वाह्न में गणेश मंदिर तथा बिहार भवन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अध्यक्ष के कर कमलों से संपन्न ।
* द्वितीया से महापंचमी :- दिनांक 6 से 9 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या आरती प्रसाद की व्यवस्था रही । सायंकालीन आरती के पश्चात श्रीयुत परमानन्द शर्मा एवं श्याम दीक्षित वृन्द द्वारा भजन तथा रामचरितमानस पाठ का आयोजन रहा |
* महाषष्टि:- दिनांक 10.10.2013 को बेल न्योतन कार्यक्रम संपन्न हुआ । सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम नवोदित संगीतकार रघुपति झा एवं अनूप झा ने प्रस्तुत किया |
* महासप्तमी :- दिनांक 11. 10. 2013 को पूजा स्थल पर शास्त्रोक्त विधि से देवी प्रतिमा का लोचन विमोचन श्री विजय मूंदड़ा ने सपत्नीक संपन्न किया । सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्द भजन गायक श्रीमती सीमा सिंह आदि ने प्रस्तुत किया |
* महा अष्टमी :- दिनांक 12.10.2013 को दैनिक पूजा के अतिरिक्त मध्य रात्रि की महानिशा पूजा भी संपन्न हुई | सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्द भजन गायक श्री निरंजन सारडा आदि ने प्रस्तुत किया |
* महा नवमी :- दिनांक 13.10.2013 को श्रीमती श्यामा माहेश्वरी की अध्यक्षता में कुमारी पूजन एवं हवं में 108 कुमारी कन्याओं का पूजन हुआ जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए, तत्पश्चात सहभोज हुआ । सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम परिषद् के बाल-मंडल ने प्रस्तुत किया |
* विजय दशमी:- दिनांक 14.10.201३ को सहभोज के पश्चात शानदार शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों के होती हुई अल्सूर झील पहुंची जहां प्रतिमा का विसर्जन हुआ । विजय भोज में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम:- दुर्गा पूजा के अंतर्गत सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ आयोजित रहा । इसके अलावा संगीतमय माता की चौकी, आदि का कार्यक्रम भी रहा । बाल मंडल के कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सुचित्रा झा, श्रीमती नवीता शर्मा आदि ने किया ।
* स्मारिका:- इस वर्ष स्मारिका का कलेवर "दैनन्दिनी" के रूप में लाया गया जिसका लोकार्पण हुआ जिसमें निम्नोक्त महानुभाव उपस्थित थे : श्रीमती अर्चना चौधरी, अशिवनी कुमार सिंह, जगदीश कुमार, नागराज, आलोकजी, | परिषद् स्मारिका समिति के अध्यक्ष परमानन्द शर्मा, विज्ञापनदाताओं एवं सम्पूर्ण स्मारिका उपसमिति का आभार व्यक्त करती है ।
* विशेष:- इस वर्ष भी नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सहभोज की व्यवस्था रही । इसकी जिम्मेदारी स्वयंसेवकों ने बखूबी निभाई । नवमी एवं दशमी के भोज में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । दशहरा के सभी कार्यक्रमों का मीडिया कवरेज भी अच्छा रहा जिसका श्रेय प्रचार मंत्री श्रीयुत श्रीकांत शर्मा, प्रियदर्शन शर्मा, संयोजक श्री अरुण झा को जाता है |
* पूजा आभार:- सुचारू पूजा संपन्न कराने में परिषद् समस्त उपसमिति अध्यक्षों एवं उनकी टीम का विशेष आभारी है जिन्होंने पूजा काल में अहर्निश हमारा यथोचित मार्गदर्शन,सहयोग तथा आर्थिक अनुदान दिया । शक्ति उपासना की एक विशेष विधि होती है, जिसका अक्षरशः पालन आवश्यक होता है । विधिवत पूजा संपन्न कराने हेतु हम पूजा आचार्य श्री रामानन्द चौधरी एवं अन्य पंडित वृन्द का भी अतीव आभार मानते हैं ।
*छठ व्रत:- बिहार के इस प्रसिद्द पर्व का आयोजन सैन्की टैंक घाट पर दिनांक 8/9.11.2013 को हजारों व्रतियों ने वयोवृद्ध सदस्या श्रीमती अहिल्या देवी शाह की अध्यक्षता में मनाया ।
* राजेन्द्र बाबू जयंती:- दिनांक 3.12.2013 को देशरत्न बाबू राजेन्द्र प्रसाद जी की जयन्ती के कार्यक्रम में राजेन्द्र बाबू के भावचित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकी गई तथा समाज के महानुभावों ने अपने उदगार व्यक्त किये ।
* गणतंत्र दिवस:- राजेन्द्र बाबू मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित था ।
* सरस्वती पूजा:- दिनांक 4.2.2014 को वाग्देवी माँ सरवती की पूजा आराधना आयोजित हुई । श्रीमती सीमा सिंह एवं वृन्द ने भिज्पुरी, मैथिली, मगही लोकगीतों से श्रोताओं का मन मोहा । सभी बच्चों को पारितोषिक एवं सदयों को सहभोज की व्यवस्था रही ।
* सुपर 30:-
परिषद के उपाध्यक्ष डा० विनय कुमार यादव के संयोजकत्व में कुछ वर्ष पूर्व सुपर30, पटना एवं परिषद् के बीच एक समझौते पर पिछले वर्ष एक हस्ताक्षर हुआ है जिसके तहत हरशैक्षणिक वर्ष सुपर 30 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कर्नाटक के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को चयनित किया जाएगा | इस वर्ष भी कर्नाटक के छात्रों की चयन प्रक्रिया डा० विनय कुमार यादव के संयोजकत्व में संपन्न हुई |
* होली :-
श्री अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में होली स्नेह मिलन एवं संगीत संध्या 16.3.2014 को संपन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निदेशकश्रीयुत श्रीनारायण सिंह रहे | संगीत संध्या सुप्रसिद्ध गायक श्री अजय कुमार सिंह ने प्रस्तुत की |
* मासिक रामायण पारायण :-
इस वर्ष पर्यन्त प्रतिमाह परिषद के सससयों के सहयोग से मानस मर्मज्ञ श्री परमानंद शर्मा एवं वृन्द द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ एवं सहभोज आयोजित होता रहा |
* आभार:-
अपनी माटी से दूर अपनों का समाज चलाना कितना कठिन होता है, आप सब जानते ही है | ऊपर से पिछले कुछ वर्षों से जूझ रही बिहार भवन की विषम परिस्थिति | इन सबके बावजूद इस वर्ष परिषद् का कार्य सुचारू चला है | सार्वजानिक कार्यक्रमों के अलावा इस वर्ष परिषद् की 21 बैठकें हुई जिनमें कुल 442 महानुभावों की उपस्थिति रही | साथ ही आज हमारी आर्थिक स्थिति भी पहले की तुलना में सुदृढ़ हुई है । परिषद् का बैंक में दो लाख रुपये से अधिक का ऍफ़.डी. भी जमा है जिसका विस्तृत ब्योरा हमारे कोषाध्यक्ष महोदय देंगे |
पिछले वर्ष भर के सभी कार्यक्रमों में आप सब सहभागी रहे हैं । विषम परिस्थिति के बावजूद पूरे वर्ष हमारे सभी कार्यक्रमों में अनेकों महानुभावों ने हमारा हौसला बढाया है । किसी का नाम अज्ञानतावश न छूट जाए इस भय से कोई नाम न लेते हुए हम परिषद् के सभी शुभेच्छुओं को नमन करते हैं ।
संस्थागत रूप से परिषद् गणेश मंदिर, राजेन्द्र बाबू मेमोरियल ट्रस्ट, ब्रह्मवादी सांस्कृतिक संघ, शब्द साहित्यिक संस्था, दक्षिण भारत राष्ट्रमत आदि का हम आभार ज्ञापित करते हैं जिनके सहयोग से बिहार भवन को बेंगलोर के शिष्ट समाज में एक विशिष्ट स्थान मिला है ।
साल भर के हमारे कार्यक्रम बिना संसाधनों के असम्भव होते । इस अवसर पर हम परिषद् के सभी अनुदानियों का, विज्ञापनदाताओं का, एवं प्रत्यक्ष-परोक्ष सभी सहयोगियों के प्रति विनम्र आभार ज्ञापित करते हैं ।
अल्प समय में परिषद् ने आप सबके सहयोग से नगर के भद्रसमाज में अपना एक विशिष्ट स्थान बना लिया है । फिर भी आगे हमें बहुत कुछ करना है । हमारे अन्दर अभी भी काफी त्रुटियाँ हैं, जिनका सुधार आपकी सहभागिता से हो जाएगा । आप सब मित्रों से अनुरोध है की परिषद् की कमियों को बालक की अनुभवहीनता समझकर क्षमा करेंगे एवं इस प्रतिवेदन तथा आनेवाले सभी प्रस्तावों पर अनुमोदन देकर हमें कृतार्थ करेंगे ।
…य़ा देवी सर्वभूतेषु क्षमा रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
दिनांक: 13 जुलाई 2014
श्री सिद्धार्थ सांस्कृतिक परिषद्
स्थान : बेंगलोर
की सम्पूर्ण कार्यकारिणी की ओर से
सेवक
उदय कुमार
(महासचिव)
का प्रणाम